[t4b-ticker]

ढाणी छिला की रोही में हरिण शिकार, आरोपी फरार

महाजन। कस्बे से 15 किमी दूर ढाणी छीला-मलकीसर की रोही में दो व्यक्तियो द्वारा शिकार करने का मामला सामने आया है। मौके से हरिण के अवशेष भी मिले है। जानकारी के अनुसार गुरुवार को जीव रक्षा के सदस्यों को ढाणी छिला व मलकीसर बड़ा की रोही हरिण शिकार की सूचना मिली। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस व जीव रक्षा के सदस्य प्रेम बिश्नोई, विनोद कुमार व कालूराम मोके पर पहुंच गए। रोही में हरिण के कटे हुए अवशेष मिले है। शिकार में काम लेने वाले चाकू व अन्य हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिए। दोनो आरोपी मौके से भगाने में सफल हो गए । आरोपियों की जांच पड़ताल करने पर आरोपी मलकीसर बड़ा निवासी नोरंग लाल पुत्र नथुराम मेघवाल व मूलाराम पुत्र चतराराम निकले। जो पुलिस की भनक लगते ही भाग गए। प्रेम बिश्नोई ने बताया वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सूचना करने के बाद पांच घण्टे बाद मौके पर पहुंचे। जिससे जीव रक्षा के सदस्यों ने नाराजगी जताते हुए विरोध किया।

Join Whatsapp