[t4b-ticker]

ढाबे पर तलवार बाजी में एक घायल

ढाबे पर तलवार बाजी में एक घायल
बीकानेर। शहर के शोभासर क्षेत्र में एक खाना खाने के ढाबे पर कुछ लोगों ने तलवारबाजी कर एक युवक को बुरी तरह से घायल कर दिया। जानकारी के अनुसार शोभासर के पास बने एक ढाबे पर कुछ लोगा खाना खाने आये उसके बाद ढाबे पर कार्यरत एक बुद्वराम पिवासी रानीबाजार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इस नाराज उन लोगों ने युवक पर तलवार से वार कर उसे घायल कर दिया। घटना के ढाबे में कार्यरत साथियों ने उसे पीबीएम अस्पताल लेकर आये है जहां उसका इलाज चल रहा है। अभी ये जानकारी नहीं मिली है हमलवार कौन थे और किस बात लेकर कहासुनी हुई है।

Join Whatsapp