ढाबा मालिका की हत्या का प्रयास

ढाबा मालिका की हत्या का प्रयास

बीकानेर। जिले के महाजन गांव के मोखमपुरा में हाइवे के एक ढाबा मालिक पर कातिलान हमले की वारदात सामने आई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात हाइवे के चहल ढाबे पर हुई इस वारदात में चार पांच जनों ने मामूली विवाद पर ढाबा संचालक जोगसिंह पुत्र हरनेक सिंह पर घातक हथियारों से हमला कर दिया। हमलावारों बीच बचाव करने आये ढाबा कर्मियों से भी मारपीट की। बताया जाता है कि हमलेबाजी में अपनी जान बचाने के लिए ढाबा संचालक को टेबल के नीचे घुस कर अपनी जान बचाई। मौके पर बुरी तरह घायल जोगसिंह ने अपने पर्चा बयान में बताया कि महाजन निवासी राजेन्द्र उर्फ राजू मिस्त्री और उसके साथी ढाबे आये और आपस में धक्का मुक्की करते हुए मौके पर रखी टेबल तोड़ दी इसका उलाहन देने पर वह भड़क गये और मेरे ऊपर घातक हथियारों से हमला कर दिया। हमलेबाजी की इस वारदात से ढाबे पर अफरा तफरी मच गई। बताया जाता है कि हमलेबाजी के समय राजू मिस्त्री और उसके साथी शराब के नशे में धूत थे। महाजन थाना पुलिस ने हमलावारों के खिलाफ कातिलान हमले का केस दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |