
अपनी मांगों को लेकर मैस बहिष्कार की योजना बना रहे पुलिसकर्मियों को लेकर डीजीपी का सख्त आदेश







खुलासा न्यूज नेटवर्क। अपनी मांगों को लेकर मैस बहिष्कार की योजना बना रहे पुलिसकर्मियों को लेकर डीजीपी यूआर साहू ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा है कि कुछ असंतुष्ट और रिटायर्ड कर्मचारी अनुशासनहीनता को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। इनसे पुलिसकर्मियों को बचना चाहिए।
डीजीपी ने आदेश में मैस बहिष्कार को अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए ऐसा करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। वहीं वेतन विसंगति, पदोन्नति और अन्य मांगों को लेकर विरोध जता रहे पुलिसकर्मियों को मार्गदर्शन देने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए सभी रेंज आईजी, एसपी और कमांडेंट को निर्देश जारी किए गए हैं।
आदेश में अधिकारियों को पुलिसकर्मियों को समुचित मार्गदर्शन देने के लिए पुलिस लाइन, बटालियन मुख्यालय, पुलिस थानों में संपर्क सभा आयोजित कराने के लिए कहा है। साथ पुलिसकर्मियों के साथ मैस में खाना खाने के निर्देश भी दिए गए हैं। आदेश में लिखा है- आए दिन विरोध प्रदर्शन करने से समस्या का समाधान नहीं होगा।


