शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका 7 लाख रुपए का जुर्माना लगा

शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोका 7 लाख रुपए का जुर्माना लगा

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को मुम्बई एयरपोर्ट पर कस्टम ने रोक लिया। एयरपोर्ट पर तैनात एयर इंटेलिजेंस यूनिट यानी ्रढ्ढ के सूत्रों ने बताया कि शाहरुख शुक्रवार रात को शारजाह से आ रहे थे। उनके पास महंगी घडिय़ों के कवर थे, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये थी। इन घडिय़ों के लिए शाहरुख को 6.83 लाख रुपए की कस्टम ड्यूटी चुकानी पड़ी।
जानकारी के मुताबिक शाहरुख खान प्राइवेट चार्टर्ड प्लेन से मुंबई पहुंचे थे। यहीं ञ्ज-3 टर्मिनल पर शुक्रवार देर रात करीब 1 बजे कस्टम्स ने उन्हें रोका था। शाहरुख ने एजेंसियों की कार्रवाई में सहयोग किया और पेनाल्टी की रकम चुकाई। शनिवार सुबह करीब 5 बजे कस्टम ड्यूटी भरने के बाद उन्हें जाने दिया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |