
कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद विवाद में गिरे डीजीपी; सरकार ने किया निलंबित




कथित अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद विवाद में गिरे डीजीपी; सरकार ने किया निलंबित
कर्नाटक के डीजीपी (पुलिस महानिदेशक) डॉ. के रामचंद्र राव कथित अश्लील वीडियो विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें दावा किया जा रहा है कि अधिकारी राव आपत्तिजनक स्थिति में कई महिलाओं के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में मंगलवार को राज्यपाल थावरचंद गहलोत के आदेश पर रामचंद्र राव को निलंबित कर दिया गया है। अधिकारियों ने कहा है कि वायरल वीडियो की पूरी जांच की जाएगी। सोशल मीडिया पर गलत जानकारी फैलने के चलते लोगों से शांति बनाए रखने और जांच का इंतजार करने की अपील की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक अधिकारी कुर्सी पर बैठा है और कई महिलाओं के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहा है। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।
कौन हैं रामचंद्र राव?
रामचंद्र राव 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
साल 2014 में सदर्न रेंज के IGP रहते हुए उनका नाम विवादित धन जब्ती मामले में आया था।
वह अभिनेत्री रान्या राव के सौतेले पिता हैं। कहा जा रहा है कि उन्होंने रान्या की मदद करने के आरोप भी झेले हैं।
साल 2023 में उन्होंने डीजीपी रैंक संभाला था।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राव, कर्नाटक पुलिस की नागरिक अधिकार प्रवर्तन शाखा के महानिदेशक का पदभार संभाल रहे थे।
इससे पहले, रामचंद्र राव कर्नाटक स्टेट पुलिस हाउसिंग एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर थे
डीजीपी रामचंद्र राव मई 2026 में रिटायर होने वाले हैं।
रामचंद्र राव का बयान
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रामचंद्र राव ने कहा कि वीडियो 8 साल पुराने हैं। उस समय मैं बेलगावी में तैनात था। यह मेरी छवि खराब करने की साजिश है। वीडियो पूरी तरह झूठा है। हमने वकील से इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिना जांच के कुछ भी मानना गलत होगा। गलत जानकारी फैल रही है।



