डीएफए बीकानेर एवम जोधपुर यूथ क्लब ने मैच जीते

डीएफए बीकानेर एवम जोधपुर यूथ क्लब ने मैच जीते

खुलासा न्यूज बीकानेर। 27 वें राज्यस्तरीय बच्ची गोल्ड कप टूनामेंट के दूसरे दिन दो मैच खेले गए ! पहले मैच में डीएफ़ए बीकानेर ने 2-1 से डीएफ़ए जैसलमेर को हराया जिसमे मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जैसलमेर के ओमाराम को दिया गया वही दूसरा मैच विजय फुटबॉल क्लब जयपुर एवम जोधुपर युथ क्लब के बीच खेला जिसमे दोनों ही टीमे मैच समाप्ति तक गोलरहित रही मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट के जरिये हुआ जिसमें जोधपुर की टीम ने जयपुर को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया
दूसरे मैच में मैन आफ द मैच जयपुर के लाम्बा को दिया गया
बच्ची क्लब फुटबॉल समिति के आयोजन सयोंजक कालू सुरदासाणी ने बताया कि मैच के मुख्य अतिथि शिवनारायण पुरोहित,नवीन पुरोहित थे साथ ही बताया कि कल भी दो मुकाबले खेले जायँगे जिसमे पहला सेमीफाइनल कल 2 बजे डीएफ़ए बीकानेर व जोधपुर युथ क्लब के बीच होगा वही दूसरा मैच 4 बजे उदयपुर रालावत व डीएफ़ए नोहर के बीच होगा आयोजन सदस्य अशोक छंगाणी ने बताया कि वरिष्ठ खिलाड़ी सम्मान रुप नारायण पुरोहित एवम नवीन पुरोहित (कोच साहब) को जमन छंगाणी द्वारा दिया गया ! मैच के दौरान राजस्थान फुटबॉल संघ के जयनारायण जी गहलोत भी प्रभारी के रूप में मैच में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन नवरत्न जोशी ने किया

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |