
उदयरामसर में आज होगा देवी आशापुरा मंदिर में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन






उदयरामसर में आज होगा देवी आशापुरा मंदिर में भक्ति संगीत संध्या का आयोजन
बीकानेर, 14 अप्रैल। उदयरामसर के श्री कुंथूनाथ जैन श्वेताम्बर एवं देवी आशापुरा मंदिर में चल रहे नवरात्रा महोत्सव के तहत 15 अप्रेल सोमवार को भक्ति संध्या का आयोजन शाम साढ़े सात बजे किया जाएगा। आयोजन से जुड़े सुश्रावक सुरेश भंडारी ने बताया कि मंगलवार को सुबह दस बजे नवचंडी महायज्ञ, उसके बाद कन्या पूजन व महाप्रसाद का आयोजन होगा। मंदिर में प्रथम नवरात्रा से ही विशेष श्रृंगार, भोग व आरती के अनुष्ठान चल रहे है। भजन संध्या में श्रीडू्रगरगढ़ तहसील के दूलरासर के पितराम जोशी व शकील भाई के एजाज म्यूजिकल ग्रुप भजन प्रस्तुत करेगा। श्री जैन कुंथूनाथ मंदिर ट्रस्ट के साथ बीकानेर, गंगाशहर, भीनासर, उदयरामसर सहित आस पास के गांवों के बोथरा, भंडारी, डागा, दस्साणी, बच्छावत जैन परिवारों के साथ राजपूत, ब्राह्मण, माहेश्वरी व सुनार आदि जाति समुदाय के श्रद्धालु दर्शन करने पहुंच रहे है।


