
अमावस्या पर भक्तों ने आस्था की डुबकी व धोक लगाई






कोलायत.बीकानेर. अमावस्या पर कपिल सरोवर में भक्तो ने आस्था की डुबकी लगाईं। कपिल सरोवर में स्नान कर किया जरूरतमन्दों दानपुण्य किया। इस दौरान पंच मन्दिर, बारह महादेव, गंगा मन्दिर सहित मन्दिर में धोक लगाई। बाजारों में भीड़ से कोरोना गाइडलाइन की खुले आम धज्जियाँ उड़ी। पुलिस प्रशासन द्वारा यातायात व्यवस्था नही होने से कई बार जाम लगा।


