Gold Silver

बीकानेर के इस मंदिर में श्रद्वाुलओं को हो रही है परेशानी,ये है वजह

खुलासा न्यूज,बीकानेर। बीकानेर के प्रसिद्ध श्री नागणेची जी माता के मन्दिर में बड़े-बुजुर्ग, महिलाओं एवं दिव्यांगों को निज मंदिर तक पहुंचने के लिए राज्य सरकार द्वारा मंदिर के जीर्णोद्धार के समय लिफ्ट लगाई गई थी।लेकिन बार -बार लिफ्ट खराब होने के कारण लिफ्ट बंद ही रहती हैं।हाल समय भी नवरात्री से लेकर अब तक लिफ्ट की ओर जाने वाला मार्ग बंद हैं। जिससे प्रतिदिन व नियमित आने वाले दिव्यांग एवं बुजुर्ग श्रद्धालु सीढिय़ों के सहारे निज मन्दिर में माता के दर्शन करने में असमर्थ हैं वे दूर से ही माता की ध्वजा के दर्शन करके लौटने को विवश हैं। प्रतिदिन सुबह-शाम सैकड़ों ऐसे नियमित दर्शनार्थी हैं जो लिफ्ट के सहारे माता के दर्शन कर पाते थे।लेकिन जब से लिफ्ट खराब हुई हैं। इन लोगो को अपने आराध्य के साक्षात दर्शन नही हो पा रहे हैं। कई बार देवस्थान विभाग के कार्मिकों – अधिकारियों को मौखिक रूप से लिफ्ट चालू करवाने के लिए गुहार लगा चुके।लेकिन देवस्थान विभाग के अधिकारियों ने लिफ्ट दुरुस्त करवाने की तरफ कोई ध्यान नही दिया इस संदर्भ में बीकानेर सिटीजन एसोसिएशन के एडवोकेट हनुमान शर्मा ने जिला कलेक्टर एवं देवस्थान विभाग को पूर्व में लिफ्ट सुचारू करने के लिए अवगत करवाकर लिफ्ट का गेट खोला था। लेकिन कुछ दिन बाद फिर से लिफ्ट बंद हो गई। जो आज तक सुचारू नही हैं। अत:एडवोकेट शर्मा ने अब मुख्यमंत्री कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई हैं और दीपावली से पूर्व जल्द से जल्द बड़े-बुजुर्ग लोगों, महिलाओं एवं दिव्यांग जन की सुविधा के लिये लगी लिफ्ट को दुरुस्त करवाकर चालू करवाने की मांग की हैं।

Join Whatsapp 26