
देवी सिंह भाटी ने प्रशासन को दी चेतावनी, गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर देंगे धरना





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर में एनएच 15 पर हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने छह जनवरी को धरने की चेतावनी दी हुई है। इसी संबंध में वो मंगलवार को कलक्टर नमित मेहता को ज्ञापन देने भी पहुंचे। उनके साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता भी थे। इसी धरने के संबंध में मंगलवार को नाल में कार्यकर्ताओं की मीटिंग हुई थी। जिसमें भाटी ने फिर से चुनाव लडऩे की घोषणा कर दी।
गोचर पर कर रहे काम
भाटी इन दिनों राजनीति से दूर सामाजाक कार्यों में जुटे हुए हैं। मुरलीधर व्यास कॉलोनी के पास भाटी के नेतृत्व में ही गोचर भूमि के चारों ओर दीवार बनाने का काम चल रहा है। भाटी समर्थकों ने बड़ी संख्या में तन, मन व धन लगाकर इस दीवार का निर्माण शुरू कर दिया। अब तक करीब पंद्रह किलोमीटर तक दीवार बन भी चुकी है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |