
बज्जू खालसा में फिर चला देवीसिंह का जादू






खुलासा न्यूज बीकानेर। पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी ने एक बार अपना जादू चलाया है। बज्जू खालसा में कांग्रेस से बागी हुए निर्दलीय भागीरथ तेतरवाल की पत्नी पप्पू देवी ने चुनाव जीता और आज उसे प्रधान के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं कांग्रेस के भवरलाल डारा प्रधान पद के लिए अपना नामांकन भरा है। तेतरवाल के समर्थन में भाटी का आने से पप्पू देवी लगभग प्रधान बनना तय माना जा रहा है।


