Gold Silver

देवी सिंह भाटी का हल्ला बोल कल, प्रशासन के हाथ पाँव फूले

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । जनहित के मुद्दों को लेकर पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने 23 मई को जिला कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि इन्हीं समस्याओं को लेकर पार्टी ने पूर्व में 26 मई को हल्ला बोल का आह्वान किया था । इस हल्ला बोल में प्रशासन से जवाब तलबी भी करने की बात कही गई थी । पूर्व मंत्री भाटी अपने इस कार्यक्रम के मद्देनजर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में सघन जनसंपर्क कर आम जनता को इस हल्ला बोल कार्यक्रम में शरीक होने का न्योता दे रहे हैं इसी बीच दिनोंदिन बिगड़ती स्थिति को देखकर भाटी ने आमरण अनशन पर बैठने का निर्णय लिया है। भाटी सुबह 10:15 बजे कलेक्टर कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर बैठेंगे।

Join Whatsapp 26