पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी की स्मृति में देवीसिंह भाटी करेंगे इलाज

पूर्व सांसद महेंद्र सिंह भाटी की स्मृति में देवीसिंह भाटी करेंगे इलाज

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के पूर्व सांसद स्व महेन्द्रसिंह भाटी, नरेंद्र पांडे, रविन्द्र सिंह भाटी एवं कमलेश कंवर की पुण्य स्मृति में रक्तदान शिविर एवं श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को बरसलपुर हाऊस के सामने महेश्वरी सदन में सुबह 09 से 02 बजे के मध्य रखा गया है। डूंगर सिंह तेहनदेसर ने अवगत करवाया कि पूर्व सांसद स्व महेन्द्र सिंह भाटी बीकानेर संभाग के युवाओं के आदर्श नेता थे एवं संगठन के अलावा भी उनकी खुद की बेहद मजबूत टीम थी। बीकानेर के विभिन्न आंदोलनों एवं सांसद रहने के दौरान देश की सबसे बड़ी पंचायत संसद में बीकानेर की आवाज मजबूत करने के लिए उनको स्मरण किया जाता है, करीब 16 वर्ष पूर्व सड़क दुर्घटना में भाटी एवं उनके मित्र नरेंद्र पांडे का आकस्मिक निधन हो गया था। इसके अलावा करीब इक्कीस वर्ष पूर्व सांसद की माता कमलेश कंवर एवं उनके छोटे भाई रविन्द्र सिंह भाटी भी एक सड़क दुर्घटना में काल का ग्रास बन गए।

गौरतलब है कि गत कई वर्षों में लोग पूर्व सांसद भाटी की स्मृति में लोग सेंकड़ों की संख्या में रक्तदान करते आए है। रविवार को सियासत से जुड़े एवं पूर्व सांसद भाटी से जुड़े लोगों का रक्तदान शिविर और श्रद्धांजलि सभा में जुटने का अनुमान है।  मौके पर दिनांक 15 एवं 16 को दो दिन रोज 10 से 05 तक पूर्व मंत्री देवीसिंह भाटी भी केंप लगाकर लोगों का अपनी पद्धति के अनुरूप ईलाज करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट90100 रेट , 22 कैरट 95100 चांदी 117500 |