जसरासर के थानाधिकारी होंगे देवीलाल

जसरासर के थानाधिकारी होंगे देवीलाल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चन्द्रा ने थानों में फेरबदल करते हुए मंगलवार को छ:थानाधिकारियों को नया प्रभार दिया है। कोटगेट,महिला थाना,सदर,पांचू और महाजन के बाद अब जसरासर में अस्थाई थानाधिकारी देवीलाल सहारण को स्थायी थानाधिकारी का प्रभार सौंपा गया है। एक फरवरी को सुमन पडि़हार को हटाए जाने के बाद देवीलाल को मौखिक आदेश पर जसरासर थानाधिकारी लगाया गया था। लेकिन स्थाई आदेश अब जारी किए गए हैं। बता दें कि देवीलाल को कालू थानाधिकारी से डीएसटी में लगाया गया था। बाद में जसरासर भेजा गया। आज इससे पहले एक लिस्ट में 6 इंस्पेक्टरों के तबादले भी किए गए।

Join Whatsapp 26