Gold Silver

दो दिवसीय राष्ट्रीय श्रमिक विकास शिविर आयोजित

खुलासा न्यूज़ बीकानेर। कोटा के अग्रवाल होटल एंड रिसोर्ट में 27 28 मई को पूर्व प्रधानमंत्री स्व. पं. जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्य स्मृति में दो दिवसीय राष्ट्रीय श्रमिक विकास शिविरआयोजित किया गया। इस शिविर में देशभर से श्रमिक प्रतिभागियों ने भाग लिया, जिसमें बीकानेर संभाग से राजस्थान मजदूर उत्पादन मजदूर यूनियन इंटक के प्रदेश महामंत्री एवं संयुक्त व्यवस्था परिषद के सदस्य श्याम सुंदर शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान इंटक एवं प्रांतीय विद्युत मण्डल मजदूर फेडरेशन, राजस्थान, इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष बैरम खान बागड़वा, नरेंद्र सिंह सिसोदिया, पृथ्वीराज, कंवरजीत सिंह, घनश्याम बिश्नोई, किशन पुरोहित, रामाकिशन आचार्य, अनिल चौहान, सहित देशभर के कोने-कोने से आए हुए श्रमिक प्रतिभागियों ने इस शिविर में भाग लिया। बतौर विद्युत कर्मचारियों के प्रतिनिधि के रूप बोलते हुए बैरम ख़ान बागड़वा ने पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए राज्य सरकार एवं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को धन्यवाद दिया एवं इसमें कुछ विसंगतियों को दूर करने के सुझाव दिए, जैसे सीपीएफ और ईपीएफ में जमा राशि को जीपीएफ में समायोजित करने, 12% ब्याज से छूट देने, 2400 ग्रेड पे नियुक्ति तिथि से लागू करने, नई भर्तियां निकालने, तकनीकी कर्मचारियों के पदनाम परिवर्तन करने, इंटर डिस्कॉम पॉलिसी लागू करने, कनिष्ठ अभियंताओं के ग्रेड पर में सुधार करने, अधिमानता पर नियुक्त कर्मचारियों को लिपिक पद पर पदोन्नत करने, सहित अन्य लंबित मांगों को शीघ्र पूरा करने एवं इन समस्याओं का निस्तारण करने की मांग रखी। शिविर के दूसरे दिन स्वागत संबोधन में श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश राज श्रीमाली ने इंटक के प्रयासों से राजस्थान के श्रमिकों एवं कर्मचारियों की मांगों के सम्बंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लाभकारी एवं अन्य फ्लैगशिप योजनाओं के बारे में बताया। इस शिविर में भारत के प्रत्येक राज्य से आये हुए श्रमिक प्रतिनिधियों को राजस्थान के बेहतरीन गांधीवादी चिंतकों द्वारा गांधीदर्शन एवं वर्तमान समय में उनके सिद्धांतों की प्रासंगिकता पर व्याख्यान दिए। जिनमें वरिष्ठ गांधीवादी नेता एवं खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पंकज मेहता, इंटक के प्रथम अध्यक्ष खण्डूभाई देसाई के सुपौत्र एवं गुजरात इंटक के अध्यक्ष नैषेद्य देसाई, प्रो. गोपाल सिंह, प्रो. शेखर शर्मा, समाज कल्याण बोर्ड की उपाध्यक्षा मीनाक्षी चन्द्रावत, पंजाब इंटक के अध्यक्ष सुरिंदर शर्मा, शांति एवं अहिंसा विभाग के निदेशक मनीष शर्मा, सहित देशभर के विचारकों ने गांधीवाद एवं पं. जवाहरलाल नेहरू के सिद्धांतों और उनके द्वारा देश के विकास में दिए गए अभूतपूर्व योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई।

Join Whatsapp 26