Gold Silver

पुष्करणा स्टेडियम को खेल मैदान के रुप में ही विकसित करें :नथमल चौधरी

पुष्करणा स्टेडियम को खेल मैदान के रुप में ही विकसित करें :नथमल चौधरी
बीकानेर । स्वतंत्र नागरिक जागरुता मंच के सचिव नथमल चौधरी ने पुष्करणा स्टेडियम की दुर्दशा पर खेद व्यक्त करते हुए इस स्टेडियम के संचालकों से अपील की कि इस ऐतिहासिक मैदान को प्ले ग्राउण्ड के रुप में ही विकसित किया जाय। इन दिनों पुष्करणा स्टेडियम में बहुतायात से शादियां हो रही है। जिससे स्टेडियम में भारी अव्यवस्था हो रही है। विवाह शादियों की अनुमति से मैदान में लगी हरी भरी दूब खत्म हो रही है। शादियों के टैंट लगने केटरिंग से प्लास्टिक का कचरा फैला रहता है। विकराल स्वर में बजने वाले डीजे देर रात ध्वनि प्रदूषण फैलाते है जिससे आसपास के मोहल्ला वासियों को भारी असुविधा हो रहे है। पुष्करणा स्टेडियम कई वर्षो से तक चली फुटबाल प्रतियोगिता का साक्षी बना। एसबीबीजे फुटबाल टूर्नामेंट फुटबाल प्रेमियों के लिए आकर्षण बना रहता था जिसके आयोजन में स्वतंत्र नगारिक जागरुकता मंच भी अग्रण्ी भूमिका निभाता था। एक वर्ष उद्घाटना कार्यक्रम में नथमल चौधरी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया गया था। पुष्करणा स्टेडियम में एक इंडोर स्टेडियम भी बना है। लेकिन अब सब आभा खो रहे है। चौधरी ने बताया कि एक समय था जब स्टेडियम की तरफ कोई जाता भी नहीं था पुष्करणा मंच के अध्यक्ष पद का दायित्व जब पूर्ण विधायक स्व.गोपाल जोशी को सौंपा गाया था तब उन्होंने दूब लगवाा कर कर हरा भरा
करवाया था। जिसका संरक्षण करना सबका दायित्व है।

Join Whatsapp 26