देवर, भाभी और ननद ने की आत्महत्या, 33 दिनों में सामूहिक सुसाइड का 7वां मामला

देवर, भाभी और ननद ने की आत्महत्या, 33 दिनों में सामूहिक सुसाइड का 7वां मामला

बाडमेर। राजस्थान की सहहदी बाड़मेर जिले में मंगलवार सुबह तालाब (नाडी) में कूदकर एक युवक और दो महिलाओं ने आत्महत्या कर ली। तीनों मृतक रिश्ते में देवर, भाभी और ननद थे। फिलहाल, आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं। बाड़मेर जिले में पिछले 33 दिनों में सामूहिक सुसाइड का यह 7वां मामला है। जानकारी के मुताबिक, बाड़मेर के सिणधरी के सनपा मानजी गांव के तालाब में स्थानीय लोगों को मंगलवार सुबह तीन शव उतराते हुए नजर आए। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को बाहर निकलवाया। तीनों मृतक इसी गांव के रहने वाले थे। मृतक युवक की भाभी व बहन ने भी उसके साथ तालाब में कूद कर जान दी। फिलहाल, पुलिस परिजनों से पूछताछ करके आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
एक माह में सामूहिक आत्महत्या की ये 7वीं घटना-
13 जून: लीलसर में युवक-युवती दोनों ने पिस्टल से गोली मार आत्महत्या की।
22 जून: विवाहिता ने मासूम बालिका के साथ ट्रेन के आगे कूदी।
26 जून: बावड़ी कल्ला में विवाहिता पांच बेटियों के साथ टांके में कूदी।
28 जून: गोहड़ का तला में प्रेमी युगल ने पेड़ से लटक आत्महत्या की।
9 जुलाई: चचेरे भाई-बहन ने ट्रेन के आगे कूद दी जान।
14 जुलाई: अणखिया में चचेरे भाई-बहन ने आत्महत्या की।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |