
देवानाडा स्कूल हादसा : कई दौर की वार्ता में नहीं निकला हल, धरना जारी, नहीं हुआ पोस्टमॉर्टम





खुलासा न्यूज बीकानेर। नोखा उपखंड क्षेत्र के गांव देवानाडा में मंगलवार सुबह हादसे को लेकर धरनार्थियों व प्रशासन के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन एक भी वार्ता में समझौता नहीं हुआ। ऐसे में बागड़ी हॉस्पिटल के सामने धरना जारी है। वहीं, तीन बच्चियों के शव भी बागड़ी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाये गए है, जहां समझौते के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम होगा। बता दें कि नोखा उपखंड क्षेत्र के देवानाडा के सरकारी स्कूल के कुंड की पट्टियां टूटने से स्कूल में पढऩे वाली तीन बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गई थी। जानकारी के अनुसार यह कुंड काफी पुराना था और जर्जर अवस्था में था। इस कुंड को सही कराने व हादसे का अंदेशा जताते हुए स्कूल प्रशासन ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखा। लेकिन अधिकारियों ने इसकी सुध नहीं ली। जिसके कारण मंगलवार को यह हादसा हुआ और हादसे में तीन बच्चियों की मौत हो गई। घटना के बाद कलेक्टर नम्रता वृष्णि व एसपी कावेंद्र सिंह सागर मौके पर पहुंचे और स्कूल के प्रधानाध्यापक व एक शिक्षक को निलंबित किया। लेकिन परिजन व ग्रामीण इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हुए। धरनार्थियों की मांग है कि जिन अधिकारियों की इस हादसे में लापरवाही रही, उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए और आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए, परिवार के सदस्यों की स्थिति को देखते हुए परिवार के सदस्यों को संविदा पर नौकरी दी जाए, परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए, साथ ही प्रदेश में जहां कहीं भी सरकारी स्कूलों में भवन व कुंड जर्जर अवस्था में है उन्हें तुरंत तैयार करवाया जाए।

