[t4b-ticker]

बीकानेर: बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनभर जाम में हांफता शहर

बीकानेर: बिगड़ी यातायात व्यवस्था, दिनभर जाम में हांफता शहर

बीकानेर. बिगड़ी यातायात व्यवस्था ने अब पूरे शहर को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। शहर में ऐसे दर्जनों प्वाइंट है, जहां दिन में कई बार वाहनों के जाम से लोग जुझते है। यातायात पुलिस की चंद जगहों को छोडक़र उपिस्थति नजर नहीं आती। जाम को खुलवाने के लिए कोई मश€कत नहीं करता। सबसे ज्यादा ट्रैफिक के हालात जूनागढ़ फोर्ट डिस्पेंसरी, पुलिस लाइन चौराहा से एमएस कॉलेज ओवरब्रिज, भुट्टों का चौराहा, रोशनीघर चौराहा, श्रीगंगानगर सर्किल, गंगाशहर रोड और फड़बाजार एरिया में रहने लगे है।

निजी बसों, टैक्सियों और अन्य वाहनों के सडक़ पर खड़े रहने से परेशानी और ज्यादा बढ़ रही है। ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के आसपास का क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है। यह शहर के ट्रैफिक का प्वाइंट भी है। इसके बावजूद यहां ट्रैफिक नियंत्रण की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि फोर्ट डिस्पेंसरी के पास सुबह से शाम तक वाहनों के खड़े रहने से निकलना मुश्किल हो गया हैं। स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय पहुंचने वाले कर्मचारी और मरीज को ले जा रही एंबुलेंस तक जाम में फंस जाती हैं। दुकानदारों का भी कहना है कि जाम के कारण ग्राहक आने से कतराते हैं, जिससे व्यापार प्रभावित हो रहा है।

Join Whatsapp