Gold Silver

अब इस विभाग में दलालों की नो एंट्री, गेट पर ही देनी होगी डिटेल

अब इस विभाग में दलालों की नो एंट्री, गेट पर ही देनी होगी डिटेल

बीकानेर। यूआईटी में जाने के लिए अब हर गेट खुला नहीं मिलेगा। एक ही गेट से अंदर जाना होगा। जाने से पहले पूरी एंट्री करानी होगी। जाने से रोक किसी को नहीं पर जाने वाले को अपनी एंट्री करानी होगी। जैसे ही यहां जाने वाला कैंपस में कदम रखेगा तो न्यास में लगे कैमरों की जद में आ जाएगा।

दरअसल अभी तक यूआईटी जाने के लिए दो गेट हैं। एक पुराना गेट और दूसरा नई बिल्डिंग वाला गेट। अब सभी आगंतुकों को नई बिल्डिंग वाले गेट से एंट्री मिलेगी। यहां न्यास के सुरक्षाकर्मी तैनात होंगे। गेट पर जाते ही उनसे रजिस्टर में नाम पता और मोबाइल नंबर देने होंगे।

अंदर आने से मनाही किसी को भी नही है लेकिन एंट्री जरूर करनी होगी। उसके बाद आगंतुक को जहां जाना वो जाए मगर वो सीसीटीवी कैमरों में जरूर रहेगा। यूआईटी में अक्सर शिकायत रहती है कि फाइलें खो जाती हैं। कई बार कार्मिक ही फाइलें लेकर घर जाते हैं।

इस प्रयास के पीछे वजह दलालों की एंट्री रोकने की कोशिश के साथ आफिस से बाहर जाने वाली फाइलों को रोकना है। यूआईटी सचिव और आईएएस अपर्णा गुप्ता का कहना है कि सीसीटीवी पहले लगे थे लेकिन चालू नही थे। मैने उसे चालू कराया हैं। एंट्री तो हर दफ्तर का एक कायदा होता है। इससे कुछ चीजें जो नहीं होनी चाहिए वो रोकना है। उनका कहना है कि न्यास की स्थिति सुधारने के लिए कठोर कदम उठाने पड़ें तो उठाऊंगी।

 

Join Whatsapp 26