बेटी को थप्पड़ मारने पर डायरेक्टर पर फायरिंग, संचालक की पत्नी ने पकड़ी बंदूक; हाथ में लगी गोली - Khulasa Online

बेटी को थप्पड़ मारने पर डायरेक्टर पर फायरिंग, संचालक की पत्नी ने पकड़ी बंदूक; हाथ में लगी गोली

आर्मी सेंटर से छुट्टी लेकर आए फौजी ने बेटी को थप्पड़ मारने पर सोमवार को स्कूल संचालक पर बंदूक तान दी। फौजी ने जैसे ही फायर किया तभी स्कूल संचालक की पत्नी बीच में आ गई। गोली सीधे महिला के हाथ में लगी। गोली मारने के बाद फौजी स्कूल से फरार हो गया। मामला भरतपुर के कामां थाना क्षेत्र के कनवाड़ा गांव का है।

दरअसल, गांव में जय बजरंग पब्लिक स्कूल है। फौजी की बेटी गंगा सातवीं क्लास में पढ़ती है। 20 दिन पहले बच्ची को स्कूल में होमवर्क मिला था। होमवर्क पूरा नहीं करने पर एक टीचर ने गंगा को थप्पड़ मार दिया। फतेहगढ़ आर्मी सेंटर में तैनात गंगा का पिता पप्पू गुर्जर रविवार को छुट्टी लेकर घर पहुंचा। पिता को गंगा ने बताया कि उसे स्कूल में एक टीचर ने थप्पड़ मार दिया था।

बेटी की पिटाई की बात सुनकर फौजी गुस्से में आग-बबूला हो गया और वह अपनी लाइसेंस बंदूक लेकर स्कूल पहुंचा। स्कूल पहुंचने पर फौजी ने स्कूल मालिक सुरेंद्र पर बंदूक तान दी। फौजी ने जैसे ही सुरेंद्र पर फायर किया, स्कूल संचालक की पत्नी राजबाला बीच में आ गई। गोली सीधे राजबाला के हाथ में लगी।

घायल राजबाला को कामां का अस्पताल में इलाज जारी है। घटना की सूचना पर पुलिस अस्पताल पहुंची और घटना की जानकारी ली। राजबाला की शिकायत के बाद पुलिस ने फौजी के घर पर दबिश दी, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है। राजबाला राजकीय अस्पताल में नर्सिंगकर्मी है। वह अपने पति को खाना देने के लिए स्कूल गई थी। उनके सामने यह घटना हुई तो वह अपने पति को बचाने के लिए बीच में आ गई।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26