घर में दुखद परिस्थिति के बावजूद किसानों के हितों के लिए आगे आए विधायक सारस्वत

घर में दुखद परिस्थिति के बावजूद किसानों के हितों के लिए आगे आए विधायक सारस्वत

घर में दुखद परिस्थिति के बावजूद किसानों के हितों के लिए आगे आए विधायक सारस्वत

बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने घर में छोटी बहन के आकस्मिक निधन के पश्चात चल रही बैठक के बावजूद, किसानों के हितों की रक्षा को सर्वोपरि रखते हुए आज बीकानेर जिला कलेक्टर सुश्री नम्रता वृष्णी से उनके आवास पर मुलाकात की। विधायक सारस्वत ने कलेक्टर को मूंगफली गिरदावरी से जुड़ी अनियमितताओं की जानकारी देते हुए, गलत तरीके से की जा रही गिरदावरियों पर चिंता जताई और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि उनके मुख्यमंत्री से और मन्त्री से निवेदन करने पर सरकार ने श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के लिए 5 अतिरिक्त तुलाई केंद्रों की स्वीकृति प्रदान की है जो किसानों के हित में एक बड़ी राहत है।
लेकिन कुछ लोगो द्वारा गिरदावरियो में गड़बड़ी करने की जानकारी मिलने पर कल ही विधायक सारस्वत ने कलेक्टर एवं एसडीएम से बात कर जांच के निर्देश दिए थे।
आज विधायक सारस्वत ने जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णी से उनके आवास पर मिलकर पूरी स्थिति से अवगत कराया, कलेक्टर ने स्पष्ट कहा है कि फर्जीवाड़ा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। फर्जी गिरदावरी बनाने वाले अधिकारियों पर भी सख्त कार्रवाई होगी। सरकार का उद्देश्य साफ है कि ईमानदार किसानों का पूरा हक किसानों को मिले । किसी भी कीमत पर किसानों का नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |