पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद, कंपनी के मुनिम को धमकाकर छीने रूपये

पुलिस की सख्ती के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद, कंपनी के मुनिम को धमकाकर छीने रूपये

बीकानेर,जिले में पुलिस की सख्ती के बावजूद बदमाशों के हौंसले बुलन्द है,जो अब सीधे तौर पर डरा धमकाकर गुण्डा टेक्स वसूलने लगे है। गुण्डागर्दी की ऐसी ही एक बड़ी घटना नाल थाना इलाके के गांव जयमलसर में सामने आई है। जहां कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े आदतन अपराधी विक्रम सिंह और उसके साथी बदमाश शिवसिह,नत्थुसिंह,जीतू सिंह और शिवदान जबरन सोलर प्लांट परिसर में घुस आये तथा मौके पर चल रहा सड़क निर्माण कार्य रूकवा दिया और कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुनीम को डरा धमका कर उससे छह हजार रूपये छीन लिये,काम कर रहे मजदूरों को जमकर हड़काया और दलित मजदूरों को जाति सूचक गालिया निकाली। शुक्रवार की शाम हुई इस घटना को लेकर दिव्या कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोपराइटर धीरज सिंह पुत्र भैंरूसिंह राजपूत ने बदमाशों के खिलाफ नाल पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है। उसने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेरी कंपनी ने जयमलसर के वन वोल्ट सोलर प्लांट कंस्ट्रक्शन का ठेका ले रखा है। जहां फिलहाल सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। शुक्रवार की शाम मेरे मुनीम जोगराज सिंह राजपुरोहित की देखरेख में मजदूर काम कर रहे थे। इसी दरम्यान शाम करीब साढे पांच बजे इलाके का आदतन अपराधी विक्रम सिंह पुत्र ओम सिंह अपने बदमाश साथियों के साथ गाडिय़ों में सवार होकर मौके पर आया हो मुनीम जोगराज सिंह को पिस्तोल दिखाई और मारपीट कर उससे छह हजार रूपये छीन लिये। आरोपी विक्रम सिंह और उसके साथी बदमाशों ने धमकी भरे लहजे में कहा कि यहां काम करना है तो हमें गुण्डा टेक्स देना पड़ेगा,वरना अंजाम ठीक नहीं होगा। आरोपियों ने मौके पर काम कर रहे नारायण सिंह,बाबू सिंह और भीयाराम नायक को धमकाया उसे जाति सूचक गालिया निकाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
-इलाके में कायम है खौफ
जानकारी के अनुसार आदतन अपराधी विक्रम सिंह इलाके में अपनी धाक जमाने के लिये खुद को सरपंच प्रतिनिधि बताता और इसने अपनी गैंग से समूचे इलाके में खौफ कायम कर रखा है। विक्रम सिंह और उसकी गैंग के बदमाश सोलर प्लांट संचालकों से गुण्डा टेक्स वसूली के लिये आये दिन अपराधिक वारदातों को अंजाम देती है। इनके खिलाफ पहले भी पुलिस में कई केस दर्ज है। विक्रम ङ्क्षसह खुली धमकी देता है कि मैं रोहित गोदारा गैंग का आदमी हूं और गैंग के लिये वसूली करता हूं।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 88300 रेट , 22 कैरट 93900 चांदी 113000 |