Gold Silver

बीकानेर में पुलिस की सख़्ती के बाद भी अवैध मोखों से हो रही है सप्लाई, कब होगा मोखा बंद

खुलासा न्यूज़, बीकानेर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के शराब बिक्री को लेकर दिए गए बयान के बाद बीकानेर में पुलिस सख़्ती से पेश आ रही है लेकिन शराब की दुकानों के शराब ठेकेदार और सेल्समैन पर कोई ज़्यादा असर नहीं पड़ा है । ऐसे में यह सवाल उठता है की पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है फिर भी दुकानों के अंदर सेल्समैन बैठकर अवैध मोखों से शराब की बिक्री कर रहे है । यह पड़ताल में सामने आया है । जिले में ऐसी कोई शराब की दुकान नहीं होगी, जिसने अनधिकृत रूप से अवैध मोखा नहीं बना रखा हो। शराब की बोतल और रुपयों का लेन-देन इसी मोखे से किया जाता है।
अब यह मोखे कब बंद करेंगे ? यह देखने वाला विषय होगा ।

 

ब्रांचों के नाम पर अवैध शराब की बिक्री परवान पर

बीकानेर में शहर एवं देहात के कई इलाकों में ब्रांचों के नाम पर अवैध शराब की बिक्री परवान पर है, साथ ही एमआरपी से अत्यधिक शुल्क, शाम 8 बजे बाद भी देर रात तक शराब विक्रय आदि होना आबकारी विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगाता है।

 

दुकान बंद लेकिन अंदर सेल्समैन, यह खेल अभी तक जारी
बीकानेर में जयपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट और होटल, जस्सूसर गेट स्थित पेट्रोल पंप के पास, चुंगी चौकी के पास, जूनागढ़ के पास कई क्षेत्र में दुकानें बंद है लेकिन दुकानों में किए गए छोटे से सुराखसे शराब की अवैध बिक्री हो रही है । दुकान के अंदर सेल्समैन और बाहर एक कार्मिक। बाहर वाला व्यक्ति पहले पैसा लेता और उसके बाद अंदर पैसा सुराख के जरिए देता और ऑर्डर बोलता। यह खेल अभी तक जारी है।

Join Whatsapp 26