
शादीशुदा होते हुए भी फर्जी वैवाहिक पंजीयन प्रमाण पत्र बना लिया, 4 जनों पर मामला दर्ज





बीकानेर। शहर के नयाशहर इलाके में रहने वाले 4 जनों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कीकाणी व्यासों का चौक बीकानेर से 2019 से व जया व्यास पत्नी श्याम सुंदर व्यास उम्र 38 वर्ष निवासी कालूजी दम्माणी की गली दम्मीण चौक बीकानेर हाल निवासी कीकाणी व्यासों का चौक बीकानेर ने बताया कि पति व भाई के कागजात चुराकर फर्जी तरीके से प्राथर्हीया को उसके पति व भाई का गवाहा के तौर पर रखकर शादीशुदा होते हुए भी फर्जी वैवाहिक पंजीयन प्रमाण पत्र बना लिया व तलाक किये गये अन्य लडक़ी से शादी कर प्रार्थीया की आईडी को गवाह रखा जाकर वैवाहिक पंजीनय बना लिया है। इस पर पुलिस भैरुबग्स, श्रीमती सुंदर देवी, भीखाराम व्यास, निर्मला पुरोहित पर 420, 465, 468, 34 भादस के तहत मामला दर्ज कर जांच फुसाराम सउनि को दी गई है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



