Gold Silver

देशी घी व सरसों का तेल हुआ महंगा, चना व जौ में इतने रुपए तेज

बीकानेर. राजस्थान की मंडियों में शनिवार को मंडियों में कारोबार की रफ्तार कुछ तेज हुई। जयपुर की सूरजपोल मंडी में अधिकतर जिंसों के भाव स्थिर रहे। पाली की सुमेरपुर मंडी में देसी घी, सरसों तेल, वनस्पति घी के दामों में हल्की गिरावट है। अलवर में ग्वार सरसों में 100-100 रुपए की गिरावट है। सीकर में ग्वार सरसों व चना के भाव में 100-100 रुपए की तेजी है। गंगानगर में सरसों जौ चना के दाम हल्के तेज रहे जबकि गेहूं में मामूली गिरावट रही। कोटा मंडी में जिंसों के भावकोटा मंडी में शनिवार को भाव इस प्रकार रहे। सोयाबीन 150 रुपए, चना 50 रुपए, सरसों 150 रुपए तक मंदी रही। लहसुन का रेट भी 200 रुपए तक नीचे आया।

Join Whatsapp 26