
श्राद्ध पक्ष उतरते ही नवरात्रि में भरेगा देशनोक मेला, तैयारियों को दिया जा रहा अंतिम रूप






खुलासा न्यूज, बीकानेर। श्राद्ध पक्ष उतरते ही देशनोक स्थित मां करणी के धाम में नवरात्रि में मेला भरेगा। इसको लेकर श्री करणी मंदिर प्रन्यास द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रन्यास के प्रतिनिधि मंडल ने कलक्टर से मुलाकात की और व्यवस्था करवाने की मांग की। बता दें कि देशनोक में नवरात्रि में राजस्थान ही नहीं अपितु देश-विदेश में रह रहे लोग दर्शन करने देशनोक करणी माता मंदिर आएंगे। प्रतिनिधि मंडल ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल से मिलकर यातायात, रोडवेज, रेलवे, पुलिस व्यवस्था (लेडीज पुलिस मय),कमांडो लगाने की मांग कलेक्टर के आगे रखी। बादल सिंह ने बताया कि नौ दिनों तक चलने वाली इस मेला अवधि में राजस्थान रोडवेज प्रशासन को स्पेशल बस सेवा चलाने व अतिरिक्त बसें लगाने के साथ ही बिजली ,पानी ,चिकित्सा सफाई आदि की उचित व्यवस्था हेतु भी कलेक्टर संबंधित विभागों को दिशा निर्देश जारी करें, ताकि कोई अप्रिय घटना घटित ना हो और व्यवस्था सुचारू रूप से हो सके। आज दिए गए ज्ञापन में सीता दान बारठ, वासुदेव सिंह ,अशोक कुमार, सुरेंद्र सिंह बारठ आसूदान बारठ सहित कई लोग मौजूद रहे।


