देशनोक ब्लड सेवा समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा

देशनोक ब्लड सेवा समिति की नई कार्यकारिणी की घोषणा

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बिकाणा ब्लड सेवा समिति व देशनोक ब्लड सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान मे द्वितीय रक्तदान शिविर का आयोजन 5 जुलाई को आयोजित किया जाएगा, इसीलिए नहीं कार्यकरणी की घोषणा की गई है जिसमें निम्न प्रकार से दायित्व दिया गया है
*अध्यक्ष =पूजा मोहता*
उपाध्यक्ष= रमेश शर्मा,
कोषाध्यक्ष= मंजू कोठारी
सचिव =लक्ष्मण देपावत ,
माहासचिव = अरुण छलाणी
मंत्री= मनोज देपावत
प्रचार मंत्री= भवानी खत्री, ,रोहित शर्मा , आशीष बूच्चा
संरक्षण = मूलचंद राठी, शांतिलाल भूरा, नथमल सुराणा,गिरीश हिंदुस्तानी, शिव भगवान अग्रवाल माधुदान देपावत , प्रकाश स्वामी कोशल दूगड, राजकुमार जाजड़ा, माणक चंद कोठारी, नवरत्न सांड, कैलाश बोथरा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |