प्रदेश की इन ग्राम पंचायतों में आज चुने जाएंगे उप सरपंच

प्रदेश की इन ग्राम पंचायतों में आज चुने जाएंगे उप सरपंच

जयपुर। राज्य की 2726 ग्राम पंचायतों में उप सरपंच आज चुने जाएंगे। इसको लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने सभी ग्राम पंचायतों में उप सरपंच के चुनाव की प्रक्रिया शुरू कर दी है। उप सरपंच के चुनाव को शांतिपूर्ण कराने को लेकर ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जिला निर्वाचन अधिकारियों से लगातार इसका फीडबैक लिया जा रहा है। एक दिन पहले शुक्रवार को इन ग्राम पंचायतों में सरपंच व वार्ड पंच के चुनाव हुए थे। इनकी मतगणना देर रात तक चली थी। आयोग के मुताबिक राज्य में पहले चरण के चुनाव में 75 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने वोट डाले। उप सरपंच के चुनाव के साथ ही पहले चरण की चुनावी प्रक्रिया राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से खत्म हो जाएगी।

Join Whatsapp 26