
उप जिला शिक्षा अधिकारी बोडा ने भामाशाहो से खेल के उपकरण दिलवाने घोषणा की





उप जिला शिक्षा अधिकारी बोडा ने भामाशाहो से खेल के उपकरण दिलवाने घोषणा की
बीकानेर। उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षाअनिल बोड़ा ने बताया कि इस पूरी टीम के चारों खिलाड़ी शाला क्रीड़ा संगम, फोर्ट स्कूल के कोच शिवराज सिंह शेखावत के ट्रेनी हे जो कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय के अधीन हे।
शाला क्रीड़ा संगम में भव्य प्रोग्राम के साथ चारों खिलाड़ी और इनके कोच शिवराज सिंह शेखावत का उप जिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा अनिल बोड़ा ने माल्यार्पण और मिठाई खिलाकर स्वागत किया । समारोह में प्रांतीय फिजिकल टीचर्स ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष धूमल भाटी, टेनिस कोच मोहम्मद नईम, क्रिकेट कोच एन डी पणया, रामकुमार पुरोहित, संतोष नायक , अजय ठोलिया सहित विभिन्न खेलो से जुड़े कोच शामिल थे।
इस अवसर पर बोड़ा ने एक लाख रूपये की राशि भामाशाहों द्वारा इस कॉम्प्लेक्स को जल्दी ही दिलवाने की घोषणा की तथा कार्यालय खेल मद से भी उपकरणों आदि को दिलवाने की घोषणा की ताकि आगे भी खिलाड़ी आधुनकि उपकरणों के साथ तैयारी कर सके।धूमल भाटी ने भी समय समय पर आवश्यकता होने पर उचित मदद का आश्वासन दिया रामकुमार पुरोहित ने भी कोच शिवराज सिंह शेखावत तथा खिलाडिय़ों को बधाई दी।
आगे भी अगर राष्ट्रीय खेल में अगर कोई भी पदक आता हो इन खिलाडिय़ों द्वारा तो 11 हजार की नकद इनामी राशि देने की घोषणा अनिल बोड़ा ने अपनी तरफ से की।

