Gold Silver

उपनिदेशक श्रीमती चौधरी ने किया आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण

बीकानेर। महिला एवं बाल विकास विभाग की उपनिदेशक शारदा चौधरी ने गुरुवार को लूणकरणसर में विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने लूणकनसर के आंगनवाड़ी केंद्र नंबर 6 का निरीक्षण किया और व्यवस्था संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सीडीपीओ ऑफिस का भी निरीक्षण किया । ऑफिस में आंगनबाड़ी केंद्रों से संबंधित रिकॉर्ड के संधारण की जानकारी ली। उन्होंने गांव हंसेरा के आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया और यहां बच्चों को दिए जा रहे पोषाहार, खिलौना बैंक, फर्नीचर, दवाइयां, वाॅल पेंटिंग आदि की जानकारी ली। उपनिदेशक ने आंगन बाड़ी केन्द्र के किचन गार्डन में सब्जी व फलदार पौधे लगाने के लिए केन्द्र प्रभारी की सराहना की।

Join Whatsapp 26