उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने मुरलीधर व्यास नगर यूपीएचसी का किया निरीक्षण

उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने मुरलीधर व्यास नगर यूपीएचसी का किया निरीक्षण

 

बीकानेर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग बीकानेर जोन के उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष ने मुरलीधर व्यास नगर यूपीएचसी का निरीक्षण कर सेवाओं व योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। यूएनडीपी के संभागीय समन्वयक योगेश शर्मा निरीक्षण में मौजूद रहे। डॉ राहुल हर्ष ने अस्पताल में निशुल्क दवा योजना अंतर्गत उपलब्ध दवाओं की स्थिति देखी तथा ड्रग स्टोर से दवाओं का मिलान किया। कोल्ड चेन का निरीक्षण कर वैक्सीन की उपलब्धता बनाए रखने व एमसीएचएन सत्रों का व्यवस्थित रूप से नियमित संचालन करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई व रोगियों के लिए बैठक व्यवस्था आदि की सराहना की। इस अवसर पर डॉ सत्यनारायण भार्गव सहित यूपीएचसी स्टाफ मौजूद रहे।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |