
विधायक व्यास के निर्देश पर निगम उपायुक्त ने देखी सड़कें, नालियां और सफाई की स्थिति





खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास के निर्देश पर शुक्रवार को नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा ने शहरी क्षेत्र में सड़क, नाली और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि दीपावली के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जाएंगी। उन्होंने बेनीसर बारी, शीतला गेट, उस्ता बारी और आसपास के क्षेत्र का अवलोकन किया। आहूजा ने जर्जर सड़कों को ठीक करने, खुले चेंबर ढकने और सफाई कार्य के लिए निगम कार्मिकों को निर्देशित किया। इनके साथ निगम के अधीक्षण अभियंता पवन बंसल, कनिष्ठ अभियंता सुरेंद्र चौधरी, दुर्गा शंकर व्यास, गणेश आचार्य, इंदिरा व्यास, ओम कुमावत सचिन आचार्य और महेंद्र सिंह व्यास उपस्थित रहे।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |