
डिप्टी सीएम की पुलिस अधिकारियों को चेतावनी, कहा- बोरियां-बिस्तर बांध ले, जिसे काम नहीं करना वो चला जाए






खुलासा न्यूज नेटवर्क। डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा ने भरे मंच से अधिकारियों को चेतावनी देते हुए यह तक कह दिया कि- जिसे काम नहीं करना चाहता वो यहां से चला जाए, उसके साथ पता नहीं क्या-क्या होगा। दरअसल, प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम बनने के बाद पहली बार दूदू विधानसभा दौरे पर रहे। फागी और दूदू में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। इन दोनों सभा में पुलिस अ?धिकारी उनके निशाने पर रहे और धमकी दी कि- बोरिया बिस्तर बांध ले। तय कार्यक्रम के अनुसार वे सबसे पहले दोपहर करीब 2 बजे फागी पहुंचे, जहां उनका आमजन की ओर से स्वागत किया गया। इस सभा में उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारियों को जनसेवक बनकर काम करना होगा। किसी अधिकारी को काम नहीं करना है तो वो यहां से चला जाए नहीं तो उसके साथ पता नहीं क्या क्या होगा। मैं जानता हूं ये अधिकारी किस तरह से काम कर रहे थे। पांच साल तक ये अधिकारी एक पार्टी और एक व्यक्ति के कार्यकर्ता बनकर काम करते रहे। अब एक व्यक्ति का कार्यकर्ता बनकर नहीं जनता का सेवक बनकर काम करना होगा।
एसपी और इंचार्ज पर साधा निशाना
फागी में जनसभा को संबोधित करने के बाद वे शाम करीब 5 बजे दूदू पहुंचे। यहां अन्नपूर्णा गार्डन में भी उनके सम्मान में जन आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा उन्होंने एसपी और थाना अधिकारी पर निशाना साधा। वे बोले कि मैं यहां के प्रशासन को देख रहा हूं, यहां भी देख रहा हूं। यहां के इंचार्ज और एसपी को नहीं देखा कि कैसा दिखता है वो, वो मुझसे नहीं मिले। मेरे पास डीजी, आईजी आ गए, लेकिन मैंने एसपी को नहीं देखा। पांच साल तक आपने व्यक्ति विशेष का कार्यकर्ता बनकर काम किया, जनता का सेवक बनकर नहीं। आपको कहना चाहूंगा कि बोरी बिस्तर बांधकर यहां से निकल लो। यहां के थाना इंचार्ज से यहां व्यवस्था भी ठीक नहीं हो सकी। ऐसे अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए, जो जनता के साथ ऐसा व्यवहार कर रहे हो।


