
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. लोकेश गुप्ता और वरिष्ठ सहायक जयकुमार मान राज्य स्तर पर तो धनेरू की आशा निर्मला पारीक दिल्ली में हुए सम्मानित





खुलासा न्यूज, बीकानेर। 78वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में जिले के उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (स्वास्थ्य) डॉ लोकेश गुप्ता तथा वरिष्ठ सहायक जय कुमार सिंह मान को सम्मानित किया गया। डॉ गुप्ता को स्वास्थ्य भवन जयपुर में निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ रवि प्रकाश माथुर, निदेशक आरसीएच डॉ सुनीत सिंह राणावत तथा निदेशक एड्स डॉ श्यामसुंदर अग्रवाल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि डॉ लोकेश गुप्ता को मौसमी बीमारियों के नियंत्रण के साथ और असंक्रामक रोग नियंत्रण एवं मां योजना में विशिष्ट योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया है जबकि वरिष्ठ सहायक मान को कार्यालय संचालन व संस्थापन शाखा के साथ-साथ वीआईपी मूवमेंट तथा विधानसभा संबंधी कार्यों के श्रेष्ठ प्रबंधन हेतु सम्मानित किया गया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक रेणु बिस्सा ने बताया कि श्री डूंगरगढ़ तहसील में धनेरू के वार्ड संख्या 8 की आशा सहयोगिनी निर्मला पारीक को स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार के कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने सभी सम्मानित हुए अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई प्रेषित की है।
उत्कृष्ट कार्य के लिए स्वास्थ्य विभाग के 93 कर्मचारी सम्मानित
खुलासा न्यूज, बीकानेर। 78 वां स्वाधीनता दिवस चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा हर्षोल्लास और नवीन संकल्पों के साथ मनाया गया। स्वास्थ्य भवन में झंडारोहण बीकानेर जोन के संयुक्त निदेशक डॉ. देवेन्द्र चौधरी ने किया। इस अवसर पर डॉ. चौधरी ने आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि स्वरुप ईमानदारी से अपने हिस्से के कर्म और कर्तव्य का शत-प्रतिशत निर्वहन करने का संकल्प दिलाया। सीएमएचओ डॉ राजेश कुमार गुप्ता ने हालिया दिनों में निशुल्क दवा योजना, जांच योजना, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, शुद्ध आहार मिलावट पर वार अभियान तथा मातृ शिशु स्वास्थ्य में जिले के बेहतरीन प्रदर्शन को लेकर सभी अधिकारियों व कार्मिकों को बधाई दी। प्रतिदिन एक कार्य देश सेवा में देश को समर्पित करने का संकल्प दिलाया। उपनिदेशक डॉ राहुल हर्ष, डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ योगेन्द्र तनेजा, डॉ लोकेश गुप्ता, आरसीएचओ डॉ मुकेश जनागल, डॉ. रमेश गुप्ता ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर विशिष्ट योगदान देने वाले 93 कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

