
डिप्टी सीएम बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन






डिप्टी सीएम बैरवा को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस ने ट्रेस की लोकेशन
खुलासा न्यूज़। डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा को बुधवार शाम जान से मारने की धमकी मिली। बदमाश ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर बैरवा को मारने की धमकी दी है। ड्यूटी ऑफिसर ने धमकी भरा फोन आने की सूचना सीनियर्स को दी। पुलिस कंट्रोल रूम इंचार्ज ने धमकी भरा फोन कॉल आने पर सीनियर अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। जिस नंबर से फोन आया, उस मोबाइल की लोकेशन ट्रेस की गई। मोबाइल की लोकेशन जयपुर सेंट्रल जेल आई। ईस्ट जिला पुलिस और लाइन का जाब्ता जयपुर सेंट्रल जेल पहुंचा। जेल विभाग को सूचना देकर सर्च शुरू कर दी।
सीएम भजनलाल शर्मा को भी मिली थी धमकी
इससे पहले, 21 फरवरी की रात को सीएम भजनलाल शर्मा को दौसा जेल से जान से मारने की धमकी मिली थी। पॉक्सो के मामले में जेल में बंद आरोपी ने 12 बजकर 45 मिनट से लेकर 12 बजकर 55 मिनट के बीच 10 मिनट में दो कॉल किए थे। आरोपी ने श्यालवास स्थित सेंट्रल जेल से जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल किया था। श्यालावास जेल से 27 जुलाई 2024 को भी जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मुख्यमंत्री भजनलाल को जान से मारने की धमकी दी गई थी। इसके बाद जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम ने जेल में सर्च अभियान चलाकर मोबाइल जब्त किए थे। वहीं मुख्यमंत्री को धमकी देने वाले कैदी के खिलाफ पापड़दा थाने में मामला दर्ज किया था। जेल में सिम पहुंचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।


