रविवार को प्रतिनियुक्ति,सोमवार को निरस्त

रविवार को प्रतिनियुक्ति,सोमवार को निरस्त

 बीकानेर । शिक्षण व्यवस्था के नाम पर शिक्षकों को इच्छित स्थान पर लगाने के 24 घंटे पहले हुए आदेश को सोमवार को शिक्षा निदेशक ने निरस्त कर दिया। शिक्षा निदेशक सुभाष स्वामी ने सोमवार दोपहर एक आदेश जारी कर 21 शिक्षकों के आदेशों को निरस्त करते हुए स्थान रहने का फरमान जारी कर दिया। शिक्षा निदेशक द्वारा निरस्ती के आदेशों के बाद राज्य सरकार की कार्यशैली व मंत्रियों में आपसी समन्वय की चर्चाएं एक बार फिर जोर पकडऩे लगी है। शिक्षाा विभाग व चाय की दुकानों पर दबी जुबां में लोग इस आदेशों के बाद के हालातों पर चर्चा करते देखे गये। जानकारी में रहे कि 21 शिक्षकों को शिक्षण व्यवस्था सत्रांत तक लगाये जाने के आदेश रविवार को ही हुए थे,जिसमें राजनेताओं की अभिशंषा को आधार बताया गया। इसमें जयपुर, भीलवाड़ा, जोधपुर सहित कई जिलों से शिक्षकों को बीकानेर लगाया गया है ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |