
रेल यात्रियों के लिख खबर, इन दो रेलसेवाओं का प्रस्थान स्टेशन बदला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मण्डल पर ऋषिकेश यार्ड में नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के कारण दिनांक 05.12.23 से 12.12.23 तक श्रीगंगानगर-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एवं बाडमेर-ऋषिकेश-बाडमेर रेलसेवा ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान/आगमन करेगी । उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार:- 1. गाडी संख्या 14815/14816, श्रीगंगानगर-ऋषिकेश-श्रीगंगानगर रेलसेवा दिनांक 05.12.23 से 12.12.23 तक ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान/आगमन करेगी। 2. गाडी संख्या 14888/14887, बाडमेर-ऋषिकेश- बाडमेर रेलसेवा बाडमेर से दिनांक 04.12.23 से 11.12.23 तक प्रस्थान करने वाली एवं ऋषिकेश से दिनांक 05.12.23 से 12.12.23 तक प्रस्थान करने वाली ऋषिकेश के स्थान पर योगनगरी ऋषिकेश से प्रस्थान/आगमन करेगी।


