Gold Silver

जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मतदान दलों की रवानगी और मतगणना स्थल का लिया जायजा

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि तथा पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने सोमवार को राजकीय डूंगर महाविद्यालय तथा राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय में मतदान दलों की रवानगी और मतगणना स्थल का जायजा लिया।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान दलों की रवानगी की दोनों स्थानों से होगी। इनमें डूंगर महाविद्यालय से बीकानेर पूर्व, बीकानेर पश्चिम तथा श्रीडूंगरगढ़ के मतदान दल रवाना होंगे। वहीं पॉलिटेक्निक कॉलेज से नोखा, कोलायत, खाजूवाला और लूणकरणसर के मतदान दल प्रस्थान करेंगे। उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों के अधिकारी समय रहते सभी तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने रवानगी से पूर्व मतदान दलों के प्रशिक्षण, वाहन पार्किंग प्रवेश, निकासी, भोजन, छाया, पानी सहित निर्वाचन संबंधी आवश्यक सामग्री आदि की समीक्षा की।

उन्होंने बताया कि मतगणना राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। इसके लिए विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया और कहा कि यहां सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस दौरान उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. डीसी मीणा, यूआईटी सचिव मुकेश बारहठ, पीडब्ल्यूडी के अधिशाषी अभियंता राजीव गुप्ता, एएसपी दीपक शर्मा सहित विभिन्न पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी साथ रहे।

Join Whatsapp 26