
बिना मंत्रियों के चल रहे विभाग लेकिन





प्रदेश में सरकार बने 9 दिन हो चुके हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और दो उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व प्रेम चंद बैरवा शपथ ले चुके हैं। लेकिन, किसके पास क्या-क्या विभाग रहेंगे। यह अभी तक तय नहीं हो सका है। सारा काम अफसरों के भरोसे ही चल रहा है। भाजपा से जुड़े उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार, अभी यह कशमकश चल रही है कि विभागों का बंटवारा पहले किया जाए या फिर मंत्रिमंडल का गठन होने के बाद। इस कशमकश में अभी तक कोई एक राय नहीं बन पाई है और विभागों का बंटवारा नहीं हो सका है। सारा काम विभागों में लगे अफसर हीं कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार मंत्रिमंडल गठन को लेकर दिल्ली में चर्चा तो हो चुकी है, लेकिन गठन कब होगा, यह सवाल अभी भी बरकरार है। अब ऐसी चर्चा है कि मंत्रिमंडल का गठन अगले सप्ताह की शुरुआत में हो सकता है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |