Gold Silver

गलत साबित हुई विभाग की भविष्यवाणी, बीकानेर में बारिश का दौर जारी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। एक बार फिर मौसम विभाग की भविष्यवाणी गलत साबित हुई है। बीकानेर में बारिश का दौर जारी है। आज यानि गुरुवार शाम को भी शहर सहित ग्रामीण अंचल में बारिश हुई। इससे पहले बुधवार रात को भी जमकर बारिश हुई थी। बारिश ने एक बार फिर पुरानी गिन्नाणी एरिया के निवासियों को परेशानी में डाल दिया। पिछले दिनों हुई बारिश के बाद एकत्र पानी की निकासी अब तक नहीं हो पाई है। बता दें कि पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में बारिश की चेतावनी देने वाली मौसम विभाग की रिपोर्ट में 9 जुलाई तक बीकानेर जिले में बारिश नहीं होने की जानकारी दी गई। इसके विपरीत जिले में बारिश का दौर जारी है।

Join Whatsapp 26