
बीकानेर में मनोविज्ञान विभाग का जीवन रक्षा हॉस्पिटल में हुआ शुभारम्भ,डॉ प्रकाश गिरी देंगे अपनी सेवाएं





बीकानेर में मनोविज्ञान विभाग का जीवन रक्षा हॉस्पिटल में हुआ शुभारम्भ,डॉ प्रकाश गिरी देंगे अपनी सेवाएं
बीकानेर। जीवन रक्षा हॉस्पिटल बीकानेर में कल शुक्रवार को मनोविज्ञान विभाग का औपचारिक शुभारम्भ किया गया। अस्पताल के सीईओ डॉ. पवन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया की डॉ. प्रकाश गिरी ने क्लिनिकल साइकोलोजिस्ट के रूप में अस्पताल में अपनी सेवाएं आरंभ कर दी हैं। इस पहल के पीछे उद्देश्य है – मानसिक स्वास्थ्य के प्रति बढ़ती जागरूकता को सहयोग देना और आमजन को समुचित मनोचिकित्सकीय सेवाएं उपलब्ध कराना हे।
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. कृष्ण वीर चौधरी ने बताया कि बीकानेर में पहली बार जीवन रक्षा हॉस्पिटल द्वारा मानसिक एवं मनो-रोगियों के लिए साइको-एजुकेशन, साइकोमेट्रिक असेसमेंट्स, विभिन्न मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण, काउंसलिंग एवं थेरेपी जैसी सेवाएं नियमित रूप से प्रदान की जाएंगी।
उन्होंने यह भी कहा कि यह विभाग अवसाद, चिंता विकार, बचपन और किशोरावस्था की समस्याएं, वैवाहिक/पारिवारिक परामर्श और कार्यस्थल तनाव जैसी जटिल मानसिक समस्याओं से जूझ रहे व्यक्तियों के लिए एक व्यावसायिक एवं वैज्ञानिक सहयोग प्रदान करेगा।
जीवन रक्षा हॉस्पिटल का यह नवाचार बीकानेर एवं आसपास के क्षेत्रों के नागरिकों को मानसिक स्वास्थ्य के प्रति सशक्त करने और समग्र उपचार सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

