एक्शन मोड में परिवहन विभाग, बीकानेर RTO में 12 को मिले नोटिस

एक्शन मोड में परिवहन विभाग, बीकानेर RTO में 12 को मिले नोटिस

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  परिवहन विभाग के पास अपने भारी भरकम राजस्व लक्ष्य को पूरा करने के लिए अब सिर्फ 2 महीने का समय बचा है,ऐसे में काम के प्रति लगातार लापरवाही बरत रहे कार्मिकों पर अब विभाग ने सख्ती शुरू कर दी है. चालान बनाने में 149 परिवहन उप निरीक्षकों और निरीक्षकों को विभाग ने कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. परिवहन विभाग अपने राजस्व लक्ष्य से अभी भी काफी पीछे चल रहा है. मार्च का महीना नजदीक आने वाला है लेकिन इसके बावजूद अभी परिवहन विभाग को करीब 2000 करोड रुपए का राजस्व और प्राप्त करना है.

राजस्व प्राप्ति अभियान में धीमी गति को लेकर बीते महीने समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला भी नाराजगी जता चुके हैं.परिवहन आयुक्त महेंद्र सोनी भी कई बार राजस्व वसूली में पीछे चल रहे आरटीओ और डीटीओ को लताड़ लगा चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकतर आरटीओ और डीटीओ का प्रदर्शन नहीं सुधर रहा है.अपने काम में लगातार उदासीनता दिखा रहे हैं परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों पर अब विभाग ने शक्ति दिखाना शुरू किया है, परिवहन मुख्यालय ने काम में लापरवाही बरत रहे 149 परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं. परिवहन मुख्यालय ने स्टेट एवरेज के आधार पर 1 दिन में 13 से कम चालान बनाने वाले उड़न दस्ते या 1 दिन में 51000 से कम जुर्माना राशि वसूलने वाले उड़न दस्तों को कारण बताओ नोटिस जारी किये हैं.

परिवहन मुख्यालय की इस कार्रवाई के बाद परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों में हड़कंप मच गया है. परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अगर आने वाले दिनों में भी उड़न दस्तों की परफॉर्मेंस में सुधार नहीं आया तो परिवहन विभाग चार्ज सीट जैसी कड़ी कार्रवाई भी कर सकता है. परिवहन मुख्यालय के अधिकारियों के अनुसार अभी शुरूआती चरण में परिवहन निरीक्षक और उप निरीक्षकों को ही कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं लेकिन फरवरी के महीने में RTO और डीटीओ स्तर के अधिकारियों को भी इस तरह के नोटिस जारी किए जाएंगे.परिवहन विभाग में आमतौर पर दिसंबर महीने से चालान बनाने की गति बढ़ जाती है लेकिन इस बार उड़न दस्तों की उदासीनता के कारण जनवरी के अंत तक भी बहुत कम संख्या में चालान बनाए जा रहे हैं,हालांकि अलवर और भरतपुर दो RTO ऐसे भी हैं जिनको अच्छी परफॉर्मेंस के कारण किसी तरह का कारण बताओ नोटिस जारी नहीं किया गया है.

जानिए किस RTO रीजन में कितने नोटिस हुए हैं जारी:

-बीकानेर RTO में 12 निरीक्षकों को मिले हैं नोटिस

-सीकर RTO में 33 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को मिले हैं नोटिस
-अजमेर RTO में 26 निरीक्षकों और उप निरीक्षकों को नोटिस जारी
-दौसा RTO में 6 उड़नदस्तों को नोटिस जारी
-जयपुर RTO रीजन में 28 निरीक्षकों को नोटिस जारी
-जोधपुर RTO में 18 निरीक्षकों को जारी हुए हैं नोटिस
-पाली में 4 उदयपुर में 4 चित्तौड़गढ़ में 5 को नोटिस जारी
-कोटा RTO में 13 निरीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 87900 रेट , 22 कैरट 92900 चांदी 110000 |