
देवड़ा को लगाया बीकानेर






बीकानेर। राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी शैलेन्द्र देवड़ा को बीकानेर पदस्थापति किया गया है वे अपनी सेवाएं जिला कलेक्टर कुमार पाल गौतम सान्निध्य में देंगे। कोरोना संक्रमण को देखते हुए अस्थाई तौर पर उनको बीकानेर जिले में लगाने के आदेश राज्य सरकार द्वारा बुधवार को किये गये। देवड़ा इससे पहले बीकानेर में अतिरिक्त जिला कलेक्टर के पद पर स्थापित थे।


