देवघर रोप-वे हादसा: 36 लोग अब भी हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे, 12 लोग घायल - Khulasa Online देवघर रोप-वे हादसा: 36 लोग अब भी हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे, 12 लोग घायल - Khulasa Online

देवघर रोप-वे हादसा: 36 लोग अब भी हवा में लटकी ट्रॉली में फंसे, 12 लोग घायल

देवघर. झारखंड के देवघर में त्रिकुट पहाड़ पर रोप.वे हादसे में सेना, वायुसेना और एनडीआरएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। सोमवार सुबह बाद हेलिकॉप्टर से दोबारा बचाव कार्य शुरू किया गया है। 20 घंटे बाद 12 श्रद्धालुओं का रेस्क्यू किया। अब भी 36 लोग हवा में लटकी ट्रॉली में फं से हैं। तारों के जाल के कारण एनडीआरएफ और सेना के कमांडो रेस्क्यू करने में दिक्कत आ रही है।

सुबह 6 घंटे के प्रयास के बाद हेलिकॉप्टर लौट गया था। अब दोबारा प्लान करके रेस्क्यू शुरू किया गया है। कमांडो दो ट्रॉली के गेट खोलने में कामयाब हो गए। ऑपरेशन में एयरफ ोर्स के तीन हेलिकॉप्टर लगे हैं। स्थिति यह है कि रविवार की शाम करीब 4 बजे हुए हादसे के बाद 18 ट्रॉलियों में 48 श्रद्धालु फं सकर हवा में लटक गए थे। हादसे में 12 लोग घायल हो गए थे।

डर खत्म करने एक-दूसरे से बात करते रहे
रातभर लोग रोप-वे की ट्रॉली में बैठे हवा में लटके रहे। एक.दूसरे से बात करके डर को खत्म किया। सुबह होते ही सेना ने रेस्क्यू शुरू कर दिया। सुबह करीब साढ़े छह बजे वायु सेना का हेलिकॉप्टर पहुंचा। इसमें कमांडो भी मौजूद हैं। हेलिकॉप्टर ने ऑपरेशन शुरू करने से पहले हवाई सर्वे किया। हवा में अटके ट्रॉली में फंसे लोगों को सुरक्षित नीचे उतारने की योजना तैयार की गई।

2500 फ ीट की ऊंचाई पर अटका केबिन
केबिन जमीन से करीब 2500 फ ीट की ऊंचाई पर है। लिहाजा ऑपरेशन शुरू करने से पहले सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया है। हादसे में फंसे हुए लोगों की पहचान देवघर के अमित कुमार, खुशबू कुमारी, जया कुमारी, छठी लाल शाह, कर्तव्य राम, वीर कुमार, नमन, अभिषेक, भागलपुर के धीरज, कौशल्या देवी, अन्नु कुमारी, तनु कुमारी, डिंपल कुमार व वाहन चालक, मालदा के पुतुल शर्मा, सुधीर दत्ता, सौरव दास, नमिता, विनय दास के रूप में की गई है।

खाना भी पहुंचाया गया
ट्रॉली में फं से हुए लोगों ने पूरी रात एक.दूसरे से बातचीत करते हुए समय गुजारा। एक.दूसरे का हौसला बढ़ाने का प्रयास किया। सुबह करीब 5 बजे से दोबारा रेस्क्यू शुरू किया गया। देर रात केबिन में फ ंसे लोगों तक खाने का पैकेट पहुंचाने की कोशिश हुई।

हालांकि कई लोगों तक खाना.पानी नहीं पहुंच सका। छक्त्थ् की टीम ने ओपन ट्रॉली से पैकेट केबिन में फेंकने की कोशिश की। सबकी हिम्मत बढ़ाने का प्रयास किया गया। सांसद डॉ. निशिकांत दुबे, उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक समेत सभी अधिकारियों में घटनास्थल पर कैंप किया।

इसके बाद सुबह सेना और एनडीआरएफ की टीम बचाव कार्य के लिए त्रिकूट रोप.वे पहुंची।अपनों के सकुशल वापसी के लिए परिवार के लोग भी पूरी रात इंतजार करते रहे। बिहार से भी एनडीआरएफ, सेना और एयरफोसर्ट की टीम पहुंची।

रोप.वे चलाने वाली एजेंसी होगी ब्लैक लिस्टेड
झारखंड के पर्यटन मंत्री हफीजुल हसन ने कहा कि रोप.वे का संचालन कर रही दामोदर वैली कार्पोरेशन को ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा। सैप कैसे टूटाए उसका मेंटेनेंस किस तरह हो रहा थाए इन सब बिंदुओं की जांच कराई जाएगी। आने वाले समय में पर्यटकों की सुरक्षा के लिए एक वैकल्पिक सड़क बनाई जाएगी।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26