[t4b-ticker]

राजस्थान के इन जिलों में गुरुवार को छाएगा अति घना कोहरा

राजस्थान के इन जिलों में गुरुवार को छाएगा अति घना कोहरा
जयपुर। राजस्थान में सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार 8 जनवरी को राज्य के 10 जिलों में अति घना कोहरा छाने की संभावना है। इसके साथ ही कई स्थानों पर अति शीत दिवस की स्थिति भी बनी रह सकती है। सुबह के समय दृश्यता बेहद कम रहने से सडक़, रेल और सामान्य जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। वाहन चालकों को धीमी गति से चलने और फॉग लाइट का उपयोग करने की सलाह दी गई है। बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों को ठंड से बचाव के विशेष उपाय अपनाने की आवश्यकता है।
मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, बूंदी, दौसा, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर और टोंक जिलों में 8 जनवरी को अति घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। इन क्षेत्रों में सुबह के समय दृश्यता काफी कम हो सकती है, जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी।

Join Whatsapp