
चंडीगढ़ में घना कोहरा, जयपुर में उतरे विमान! दिल्ली एयरपोर्ट पर भी लैंड होने में लगा समय






जयपुर: चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर आज सुबह छाए घने कोहरे ने फ्लाइट्स का संचालन गड़बड़ा दिया.जो फ्लाइट चंडीगढ़ में उतरनी थी, उन्हें डायवर्ट कर जयपुर भेजा गया.आधा दर्जन फ्लाइट्स को जयपुर डायवर्ट किया गया.कोहरे के चलते दिल्ली एयरपोर्ट पर भी फ्लाइट संचालन में परेशानी हुई. सीजन के पहले कोहरे ने फ्लाइट्स का संचालन अस्त व्यस्त कर दिया.यह कोहरा देखा गया चंडीगढ़ और दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर.दोनों ही एयरपोर्ट पर कोहरे के चलते फ्लाइट संचालन प्रभावित हुआ.चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर तो कोहरे के चलते सुबह 11 बजे तक फ्लाइट्स का आवागमन नहीं हो सका.
इस दौरान अलसुबह चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर लैंड होने वाली फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया.हालांकि चंडीगढ़ से नजदीकी एयरपोर्ट दिल्ली एयरपोर्ट है, लेकिन वहां भी हल्का कोहरा होने से फ्लाइट्स की लैंडिंग और टेक ऑफ में अधिक समय लग रहा था.इस कारण सभी फ्लाइट्स को जयपुर के लिए डायवर्ट किया गया.चंडीगढ़ जाने वाली 4 फ्लाइट और दिल्ली जाने वाली 2 फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर पहुंची.इनमें एक इंटरनेशनल फ्लाइट भी शामिल थी.इंटरनेशनल फ्लाइट एक कार्गो फ्लाइट थी, जो कि मकाऊ से दिल्ली जा रही थी.


