
राजस्थान तक छाया घना कोहरा, जानें कब से पड़ेगी कडक़ड़ाती ठंड?




राजस्थान तक छाया घना कोहरा, जानें कब से पड़ेगी कडक़ड़ाती ठंड?
जयपुर। राजस्थान में आगामी एक सप्ताह मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान शीतलहर से राहत मिलेगी। जिसके बाद महीने के आखिर तक कडक़ड़ाती ठंड अपना रूप दिखाएगी। मौसम केन्द्र के अनुसार राज्य के उत्तरी भागों में मध्यम कोहरा का असर देखने को मिल रहा है। हनुमानगढ़, धौलपुर, भरतपुर सहित कुछ जिलों में कोहरा छाया रहा।
मौसम केन्द्र के अनुसार रविवार को 18 शहरों में न्यूनतम तापमान पारा 10 डिग्री से कम दर्ज किया गया। मौसम शुष्क रहने से रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी रही। सबसे कम रात का पारा लूणकरणसर में 6.9 डिग्री दर्ज किया गया।
दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान तक पड़ेगा कोहरा
उत्तर भारत में सर्दी अपना असर दिखाने लगी है। दिल्ली-एनसीआर से लेकर राजस्थान में अब कोहरा पडऩे वाला है। उत्तर भारत में आने वाले दिनों में भी घना कोहरा रहने के आसार हैं। राजस्थान में हनुमानगढ़, भरतपुर और धौलपुर रविवार को कोहरे के आगोश में रहा उधर पंजाब और हरियाणा में ठिठुरन का दौर जारी है। मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना जताई है। भारतीय मौसम विभाग (आइएमडी) ने उत्तर पूर्वी राज्यों में भी घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, छत्तीसगढ़, ओडिशा, कर्नाटक और तेलंगाना में शीतलहर की चेतावनी दी गई है।




