[t4b-ticker]

घने कोहरे ने ली 3 जिंदगियां, ट्रक-SUV की जोरदार भिड़ंत, 5 लोग गंभीर घायल

घने कोहरे ने ली 3 जिंदगियां, ट्रक-SUV की जोरदार भिड़ंत, 5 लोग गंभीर घायल

खुलासा न्यूज़। राजस्थान के कई जिलों में लगातार पांचवें दिन भी घना कोहरा छाया हुआ है। कम दृश्यता के कारण सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा। इसी बीच नागौर जिले के सुरपालिया थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। यहां सुरपालिया बाइपास पर सुबह करीब 7 बजे ट्रक और SUV की आमने-सामने भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच गंभीर रूप से घायल हो गए। घने कोहरे की वजह से सड़क पर दृश्यता बेहद कम थी। इसी कारण तेज रफ्तार ट्रक और SUV आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि SUV के परखच्चे उड़ गए और आगे का हिस्सा पूरी तरह बर्बाद हो गया। हादसे के बाद कई यात्री उछलकर सड़क पर गिर गए, जबकि कुछ लोग वाहन में बुरी तरह फंस गए।

दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल बताए गए। सभी घायलों को सुरपालिया पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और नागौर के जेएलएन अस्पताल भेजा गया। यहां इलाज के दौरान एक और घायल ने दम तोड़ दिया। इस तरह मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई। वहीं, पांच घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है और शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हादसे का मुख्य कारण घना कोहरा और कम दृश्यता माना जा रहा है। हादसे के बाद सुरपालिया बाइपास पर लंबा जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतारें लग गईं और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाया, जिसके बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका।

Join Whatsapp